उत्तराखंड देहरादूनMunna Bhai arrested was wanted in SSC Exam case

Uttarakhand: किसी और से लिखवा रहा था SSC का पेपर, डेढ़ साल से फरार मुन्ना भाई राजस्थान से गिरफ्तार

पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

SSC Exam Case: Munna Bhai arrested was wanted in SSC Exam case
Image: Munna Bhai arrested was wanted in SSC Exam case (Source: Social Media)

देहरादून: सेलाकुई पुलिस ने पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Munna Bhai arrested, was wanted in SSC Exam case

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी के घर व अन्य संभावित स्थानों पर दबिशें दी गई थीं। आरोपी के लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिशें देते हुए सर्विलांस तथा मुखबिर की सहायता से राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान के जिगनपुरा कॉलोनी का निवासी आरोपी हिम्मत सिंह गुर्जर पुत्र जतन सिंह गुर्जर ने 18 अगस्त 2023 को माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई परीक्षा केंद्र में SSC द्वारा आयोजित SSC MTES अपनी जगह दूसरे युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा था। मुन्ना भाई के पकड़े जाने के बाद आरोपी फरार हो गया। इसके बाद अब सेलाकुई पुलिस को आरोपी हिम्मत सिंह गुर्जर मुखबिर की सहायता से राजस्थान में मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर दिया गया।

पुलिस ने रखा था 5000 का ईनाम

आरोपी की जगह परीक्षा देने गया बिहार के नालंदा सराय निवासी मनीष कुमार जब दस्तावेज जांच के वक्त पकड़ा तो उसने पुलिस को बताया था उसको राजस्थान के जिगनपुरा कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह गुर्जर ने अपनी जगह परीक्षा में बैठाया है। तब से पुलिस आरोपी की खोज कर रही थी। अब जाके वो पुलिस के हाथ आया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सेलाकुई थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों का रोकथाम अधिनियम, जालसाजी, धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज का असली के रूप में प्रयोग, साजिश आदि संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।