उत्तराखंड रुद्रप्रयागKedarnath Dham doors will be closed on 3-11-2024 this year

Kedarnath: नवंबर के पहले हफ्ते में शीतकाल के लिए बंद होंगे धाम के कपाट, BKTC ने घोषित की तिथि

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि की घोषणा कर दी है।

Kedarnath Dham doors closing date: Kedarnath Dham doors will be closed on 3-11-2024 this year
Image: Kedarnath Dham doors will be closed on 3-11-2024 this year (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि की घोषणा कर दी है।

Kedarnath Dham doors will be closed on 3 Nov 2024 this year

केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष भाईदूज पर 3 नवंबर 2024 को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। BKTC के मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली केदारनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी।
इसके बाद भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली रात्रि विश्राम के लिए रामपुर पहुंचेगी। 4 नवंबर को भगवान केदारनाथ की डोली सुबह रामपुर से निकलेगी और फाटा और नारायण कोटि होते हुए विश्वनाथ गुप्तकाशी मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम करेगी। 5 नवंबर को चल विग्रह डोली सुबह 8:30 बजे विश्वनाथ गुप्तकाशी मंदिर से प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विश्राम करेगी। इसके बाद परंपरा के अनुसार भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली अपनी शीतकालीन गद्दी पर विराजाम हो जाएगी।