उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Youth Will Be Dak Sevaks And Postmasters

उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगी डाक विभाग में तैनाती, अन्य राज्यों के अयोग्य अभ्यर्थी होंगे बाहर

उत्तराखंड डाक विभाग में बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी पर रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इसपर संज्ञान लिया है।

Uttarakhand Dak Sevaks And Postmasters: Uttarakhand Youth Will Be Dak Sevaks And Postmasters
Image: Uttarakhand Youth Will Be Dak Sevaks And Postmasters (Source: Social Media)

देहरादून: अब पहाड़ के युवाओं को ही मिलेगा डाकसेवक और पोस्टमास्टर का अवसर तथा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को बाहर किया जाएगा।

Uttarakhand Youth Will Be Dak Sevaks And Postmasters

डाक विभाग में बाहरी राज्यों के युवाओं की भर्ती का मामला चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के डाकघरों में चर्चा का विषय बन गया है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने इस मुद्दे को लेकर संज्ञान लेते हुए कहा कि वह जल्द ही केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डाकसेवक और जांच पोस्टमास्टर के पद पर पहाड़ के युवाओं को ही प्राथमिकता मिले। बलूनी का मानना है कि पहाड़ के युवाओं के रोजगार और सम्मान की रक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

स्थानीय युवाओं के लिए भर्ती में बदलाव की मांग

सांसद बलूनी ने इस मामले पर केंद्र सरकार के डाक विभाग की भर्ती प्रक्रिया की भी आलोचना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाहरी राज्यों के लोग पहाड़ की बोली और सांस्कृतिक विशेषताओं को नहीं समझते हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी कार्यक्षमता पर सवाल उठता है। बलूनी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि भर्ती प्रक्रिया में फेरबदल किया जाए ताकि स्थानीय युवाओं को बेहतर अवसर मिले। उन्होंने यह भी कहा कि जो विसंगतियां नियुक्तियों को लेकर उत्पन्न हुई हैं उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाएगा। पहाड़ के युवाओं के रोजगार और उनके मान-सम्मान के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।