उत्तराखंड देहरादूनe Services and e Office restored after Cyber Attack

उत्तराखंड: साइबर हमले के बाद पटरी पर लौटी ऑनलाइन सेवायें, इन वेबसाइट पर कामकाज शुरू

अब 90 से ज्यादा सुविधाओं वाली अपुनी सरकार (eservices) के साथ ही e-Office और चारधाम पंजीकरण को भी सुचारू हो गई हैं।

e Services After Cyber Attack: e Services and e Office restored after Cyber Attack
Image: e Services and e Office restored after Cyber Attack (Source: Social Media)

देहरादून: CM हेल्पलाइन के बाद अपुनी सरकार (eservices), e-Office, चारधाम पंजीकरण को भी सुचारू कर दिया गया है। इससे पहले 50 घंटे बंद रखने के बाद 90 सरकारी वेबसाइट्स और एप्स का ट्रायल रन शुरू किया गया था।

e-Services and e-Office restored after Cyber Attack

सरकारी वेबसाइट्स और मोबाइल एप्स बंद होने से सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) साइबर हमले से निपटने की कोशिश में जुटी है और इसके लिए राज्य व केंद्र की विशेषज्ञ टीमें भी सहयोग कर रही हैं। साइबर हमले में ई-ऑफिस, ऑनलाइन एफआईआर, नगर निगम, सीएम हेल्पलाइन और राज्य लोक सेवा आयोग की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई थीं। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज की पूर्वानुमति भी प्रभावित हुई, जिसे मैन्युअल तरीके से करना पड़ा। शनिवार को वेबसाइट्स का ट्रायल रन शुरू करने के बाद पहले शनिवार को CM हेल्पलाइन शुरू कर दी गई और अब 90 से ज्यादा सुविधाओं वाली अपुनी सरकार (eservices) के साथ ही e-Office और चारधाम पंजीकरण को भी सुचारू हो गई हैं।

आईटी सिस्टम और डाटा सेंटर पर बड़ा साइबर हमला

इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह उत्तराखंड में अचानक हुए साइबर हमले ने राज्य के समस्त आईटी सिस्टम को प्रभावित कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप सरकारी कार्य ठप हो गए। सचिवालय समेत सभी कार्यालयों में कामकाज रुक गया, जिससे सीएम हेल्पलाइन और जमीनों की रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित हुए। देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की एक टीम इस साइबर हमले के प्रभावों से उबरने के लिए काम कर रही थी। जैसे ही सचिव आईटी नितेश झा और आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल को इस हमले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ आईटीडीए का रुख किया।
यह साइबर हमला इतना खतरनाक था कि न केवल सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान को प्रभावित किया, बल्कि महत्वपूर्ण स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गया। परिणामस्वरूप सरकारी वेबसाइटें तेजी से ठप होती चली गईं।

साइबर हमले से प्रदेश का डाटा सिस्टम प्रभावित

न केवल सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान बल्कि राज्य के सबसे महत्वपूर्ण डाटा सेंटर भी इसके शिकार बन गए। तेजी से एक-एक करके सरकारी वेबसाइटें काम करना बंद करने लगीं। नुकसान की गंभीरता को देखते हुए सचिव आईटी नितेश झा ने सभी सेवाएं तत्काल रोकने का आदेश दिया। दिनभर वायरस से छुटकारा पाने की कोशिशें असफल रहीं। हालांकि देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को फिर से चालू करने में सफल हो गए, लेकिन यह स्थायी रूप से काम नहीं कर सका। लेकिन सोमवार सुबह तक eservices के साथ ही e-Office और चारधाम पंजीकरण को भी सुचारू होने की रिपोर्ट्स हैं।