देहरादून: तीन युवक एक युवती को मैजिक वाहन में बिठाकर रायपुर के जंगल ले गए उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने संरक्षण में रखा है।
Three Boys Gang-Raped A Girl in Dehradun
रायपुर थाना क्षेत्र की एक युवती गुरुवार सुबह घर से गायब थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दोपहर के बाद परिजन लाडपुर तिराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने युवती को तीन लड़कों के साथ एक मैजिक वाहन में पाया। गुस्साए परिजनों ने तीनों लड़कों की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज नहीं किया, हालांकि काफी हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। युवती के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया और फिर आरोपी उसे अपने साथ ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपी मैजिक चालक युवती का परिचित था
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय विशेष समुदाय की युवती और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपी जो रायपुर क्षेत्र में मैजिक चलाता है, युवती को 4 नंबर चक्की पर लेकर आया और फिर अपने मैजिक वाहन से किद्दुवाला क्षेत्र में ले गया। आरोप है कि वहां आरोपी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, इस मामले में लाडपुर की वाल्मीकि बस्ती के मैजिक ड्राइवर अभिषेक (22), उसके दोस्त अंकित (24), और एक 16 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से गैंगरेप करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है और साक्ष्य जुटाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।