उत्तराखंड रुद्रपुरCRPF Soldier Accused of Raping A Woman in U S Nagar

Uttarakhand: शादी का झांसा देकर CRPF जवान ने किया महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

यहाँ एक सीआरपीएफ के जवान पर दुष्कर्म करने व जान से मारने का आरोप लगा है।

Women Safety in Uttarakhand: CRPF Soldier Accused of Raping A Woman in U S Nagar
Image: CRPF Soldier Accused of Raping A Woman in U S Nagar (Source: Social Media)

रुद्रपुर: एक युवती ने सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CRPF Soldier Accused of Raping A Woman in U.S Nagar

युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात संजय सिंह नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को सीआरपीएफ जवान बताया। आरोप है कि उसने शादी का वादा करके कई बार उसके घर पर आकर शारीरिक शोषण किया जब घर पर कोई नहीं था। इसके साथ ही उसने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली और शादी की बात करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

आरोपी ने की किसी अन्य लड़की से शादी

युवती ने बताया कि 5 सितंबर को संजय ने किसी अन्य लड़की से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी कर ली। साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि युवक और उसके परिवार वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में संजय सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी जवान सीआरपीएफ में जम्मू में तैनात है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।