उत्तराखंड चमोलीAnju Sati Became Mrs Uttarakhand 2024

Uttarakhand News: चमोली की अंजू सती बनी मिसेज उत्तराखंड, टैलेंट और आत्मविश्वास से जीता खिताब

अंजू सती ने मिसेज उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है। इस ख़िताब को जीतने के साथ ही उन्होंने न केवल अपनी सुंदरता को साबित किया, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं का भी गर्व से प्रतिनिधित्व किया।

Mrs Uttarakhand 2024: Anju Sati Became Mrs Uttarakhand 2024
Image: Anju Sati Became Mrs Uttarakhand 2024 (Source: Social Media)

चमोली: इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 5 प्रतिभागी उत्तराखंड के थे। अब अंजू सती दिसंबर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

Anju Sati Became Mrs. Uttarakhand 2024

अंजू सती के पति डाॅ. नरेश सती ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही संस्था प्राइड ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कांटेस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। 22 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में राज्य स्तरीय कांटेस्ट हुआ, जहां प्रतिभागियों ने कई राउंड में भाग लिया, जिसमें टैलेंट शो, प्रश्नोत्तरी और डिबेट जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल थे। डाॅ. सती ने बताया कि कांटेस्ट में शामिल उत्तराखंड के पांच प्रतिभागियों में अंजू सती को मिसेज उत्तराखंड का खिताब दिया गया।

  • दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर के कांटेस्ट में भाग लेंगी अंजू सती

    Anju Sati Mrs Uttarakhand
    1/ 1

    डाॅ. नरेश सती ने यह भी बताया कि उनके क्लीनिक मुख्य बाजार में स्थित होना उनके कार्य में सहायक साबित हुआ है। अंजू सती का यह सम्मान उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कई दिनों तक मेहनत की और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली। अब अंजू सती दिसंबर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कांटेस्ट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां वे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी और राज्य का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगी।