चमोली: इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 5 प्रतिभागी उत्तराखंड के थे। अब अंजू सती दिसंबर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
Anju Sati Became Mrs. Uttarakhand 2024
अंजू सती के पति डाॅ. नरेश सती ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही संस्था प्राइड ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कांटेस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। 22 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में राज्य स्तरीय कांटेस्ट हुआ, जहां प्रतिभागियों ने कई राउंड में भाग लिया, जिसमें टैलेंट शो, प्रश्नोत्तरी और डिबेट जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल थे। डाॅ. सती ने बताया कि कांटेस्ट में शामिल उत्तराखंड के पांच प्रतिभागियों में अंजू सती को मिसेज उत्तराखंड का खिताब दिया गया।