उत्तराखंड चमोलीDinesh Purohit to Join Indian Army as Naib Subedar Dharm Guru

Uttarakhand News: गोपेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के दिनेश पुरोहित बने सेना में नायब सूबेदार, धर्मगुरु के रूप में होगी तैनाती

चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय के दिनेश पुरोहित बने भारतीय सेना में धर्म गुरु (नायब सूबेदार)

Dinesh Purohit: Dinesh Purohit to Join Indian Army as Naib Subedar Dharm Guru
Image: Dinesh Purohit to Join Indian Army as Naib Subedar Dharm Guru (Source: Social Media)

चमोली: सफलता का रास्ता हमेशा निर्माणशील होता है, चुनौतियों से डरें नहीं, उनका सामना करें। श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र दिनेश प्रसाद पुरोहित को सेना में धर्म गुरु (नायब सूबेदार) के पद पर नियुक्त किया गया है।

Dinesh Purohit to Join Indian Army as Naib Subedar Dharm Guru

दिनेश प्रसाद पुरोहित की इस उपलब्धि से गोपेश्वर मंडल के संस्कृत विद्यालय के छात्रों में खुशी और उत्साह का माहौल है। श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल (गोपेश्वर) के छात्र दिनेश प्रसाद पुरोहित को सेना में धर्म गुरु (नायब सूबेदार) के पद पर चयनित किया गया है। केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत शिक्षा प्राप्त कर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे उन्होंने अपने करियर में सफलता पाई है। इस सफलता पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने और अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। छात्रों ने अपने विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।