उत्तराखंड नैनीतालVigilance Caught AE of PWD Red Handed in Uttarakhand

Uttarakhand News: 10 हजार में बिका PWD के AE का ईमान, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

हल्द्वानी में एक इंजीनियर को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस की टीम ने उसे 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

Assistant Engineer Took Bribe: Vigilance Caught AE of PWD Red Handed in Uttarakhand
Image: Vigilance Caught AE of PWD Red Handed in Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: रिश्वतखोरी के बढ़ते मामलों में एक ताजा घटना नैनीताल जिले से आई है, जहां विजिलेंस ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास की तलाशी जारी है तथा विजिलेंस उसकी संपत्ति के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

Vigilance Caught AE of PWD Red Handed in Uttarakhand

कुमाऊं सतर्कता अधिष्ठान में एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि उसने भीमताल के सार्वजनिक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी खंड में 3 लाख रुपए का काम नैनीताल हाईकोर्ट आवासीय परिसर में किया। इसके लिए सहायक अभियंता दुर्गेश पंत उससे रिश्वत मांग रहा था। इस शिकायत के बाद विजिलेंस ने दुर्गेश पंत को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

विजिलेंस टीम के सदस्यों को नकद पुरस्कार की घोषणा

इसी सिलसिले में आज हल्द्वानी के तिकोनिया में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद विजिलेंस टीम आरोपी के आवास की तलाशी लेने और उसकी अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं सतर्कता निदेशक वी मुरुगेसन ने विजिलेंस टीम के सदस्यों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।