उत्तराखंड नैनीतालPriyanka and Sheetal Became Assistant Professors

Uttarakhand News: डॉ. प्रियंका और शीतल ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जिसमे प्रदेश के कई होनहार छात्र-छात्रों ने सफलता पाई है।

Priyanka and Sheetal Qualifies UKPSC: Priyanka and Sheetal Became Assistant Professors
Image: Priyanka and Sheetal Became Assistant Professors (Source: Social Media)

नैनीताल: जनपद की दो होनहार बेटियों ने UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब दोनों राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति लेंगी।

Priyanka and Sheetal Became Assistant Professors

शीतल आर्या निवासी रामगढ़ रोड, भवाली ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर के पद पर परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शीतल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एमएल साह बाल विद्या मंदिर से की और फिर JNU दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में वह वहीं से पीएचडी कर रही हैं। उनके पिता नवीन आर्या कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। शीतल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। उनकी इस उपलब्धि सभी परिचित उन्हें बधाई दे रहे हैं।

डॉ. प्रियंका बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

UKPSC ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान का परिणाम जारी किया, जिसमें डी.एस.बी. परिसर की छात्रा डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने भी सफलता प्राप्त की है। डॉ. प्रियंका ने प्रो. नीता बोरा शर्मा के मार्गदर्शन में 'उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाएं' विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। उन्होंने 2017 में USET, 2018 में NET और 2022 में पी.एच.डी. की डिग्री हासिल की। प्रियंका के चयन पर राजनीति विज्ञान विभाग डी.एस.बी. परिसर नैनीताल ने उन्हें बधाई दी है। प्रियंका ने अपनी इस सफलता का श्रेय शोध निर्देशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और अपने माता-पिता को दिया।