उत्तराखंड देहरादूनElectricity Department JE Caught Red Handed By Vigilance

उत्तराखंड: 15 हजार में बिका बिजली विभाग के JE का ईमान, विजिलेंस ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ

विजिलेंस टीम ने हरबर्टपुर सब स्टेशन पर बिजली विभाग के जेई और एक बिचौलिए को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

JE caught red handed taking bribe: Electricity Department JE Caught Red Handed By Vigilance
Image: Electricity Department JE Caught Red Handed By Vigilance (Source: Social Media)

देहरादून: विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम और उसके सहयोगी आदित्य नौटियाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Electricity Department JE Caught Red Handed By Vigilance

उत्तराखंड में अधिकारियों की रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने नीति दिन कार्रवाई की। जिसमें पीड़ित की शिकायत पर विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम और उसके बिचौलिये आदित्य नौटियाल को हरबर्टपुर सब स्टेशन में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी के आवास और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति की जांच कर रही है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ यहाँ करें शिकायत

विजिलेंस के डायरेक्टर वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लोक कर्तव्यों के निर्वहन में अनुचित लाभ के लिए रिश्वत मांगी जाती है, या आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई हो, तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं।