उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 09 September 2024

Uttarakhand Weather: इन जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानिये आज का मौसम अपडेट

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदल सकता है। आज कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 09 September 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 09 September 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग ने आज अधिकतर जिलों में भारी बारिश की सम्भावना बताई है। कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

Uttarakhand Weather Forecast 09 September 2024

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन भारी बारिश का दौर अब कुछ कम हो गया है। रविवार की सुबह ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा और धूप निकलने से तापमान बढ़ गया। दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हुई। उत्तरकाशी के बड़कोट, यमुनोत्री धाम और जानकी चट्टी जैसे क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। देहरादून में सुबह से तेज धूप के बाद हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। नैनीताल जिले में भी दोपहर बाद तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। केदारनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। करीब 40 दिनों से बंद गौरीकुंड हाइवे को अब छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जिससे यात्रियों को अब 5 किलोमीटर अतिरिक्त पैदल यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, और चमोली जैसे जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही देहरादून, नैनीताल, और चंपावत में बिजली चमकने और भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भी तेज बारिश के आसार हैं। इन जिलों में सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि बारिश से होने वाले संभावित नुकसान से बचा जा सके। बारिश के कारण कई जगहों पर लैंड स्लाइड का खतरा भी बना हुआ है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।