उत्तराखंड देहरादूनGraphic Era Becomes The First Gen AI Campus in India

Uttarakhand News: देश का पहला Gen AI कैंपस बना ग्राफिक एरा, Amazon से हुआ करार

उत्तराखंड का प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट ग्राफ़िक एरा हर कदम पर आगे है। इसीलिए यह प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश के नामी संस्थानों में गिना जाता है।

First Gen AI Campus in India: Graphic Era Becomes The First Gen AI Campus in India
Image: Graphic Era Becomes The First Gen AI Campus in India (Source: Social Media)

देहरादून: ग्राफिक एरा ने अमेज़न के सहयोग से शिक्षा और तकनीक को एक नई दिशा दी है, जिससे यह देश का पहला ‘फ्यूचर रेडी जेन एआई कैम्पस’ बन गया है। Generative AI या जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जनरेटिव एआई, जेनएआई) दरअसल न्यू ऐज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, स्वास्थ्य सेवा, वित्त, मनोरंजन और आधुनिक लाइफस्टाइल में लगभग हर जगह इस्तेमाल होने लगा है।

Graphic Era Becomes India's First Gen AI Campus with Amazon

ग्राफिक एरा और अमेज़न के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है, जिसने शिक्षा और तकनीक के संगम को एक नई ऊँचाई पर पहुंचाया है। इस सहयोग के तहत ग्राफिक एरा अब देश का पहला ‘फ्यूचर रेडी जेन एआई कैम्पस’ बन गया है। गुरुवार को इस करार की औपचारिकता पूरी की गई, जिसमें ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने बताया कि अमेज़न के सहयोग से शिक्षा को तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा। इससे छात्रों को नवीनतम तकनीकों से परिचित कराया जाएगा और उन्हें उद्योग जगत में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

CS पाठ्यक्रम में जुड़े पांच AI सब्जेक्ट्स

इस साझेदारी के तहत ग्राफिक एरा में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित पांच नए विषय जोड़े जाएंगे। इनमें मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, कंप्यूटर विजन और जनरेटिव एडवर्सेरियल नेटवर्क्स शामिल हैं। इन विषयों को तीन से पांच सेमेस्टर तक के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, और शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ये पाठ्यक्रम जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जिससे छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा।

क्या है Gen AI

Gen AI जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो जनरेटिव मॉडल का उपयोग करके टेक्स्ट, इमेज, वीडियो या अन्य डेटा जेनरेट करने में सक्षम है , [ 2 ] अक्सर संकेतों के जवाब में । [ 3 ] [ 4 ] जनरेटिव एआई मॉडल अपने इनपुट ट्रेनिंग डेटा के पैटर्न और संरचना को सीखते हैं और फिर नया डेटा जेनरेट करते हैं जिसमें समान विशेषताएं होती हैं।