हल्द्वानी: जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने छेड़खानी की कोशिश करने वाले युवक को अपने आत्मरक्षा कौशल से सबक सिखाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Karate Girl in Haldwani Beats Up Molesters
महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर शाम को कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क पर कार सवार कुछ शोहदों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। इस तरह की घटनाओं के बीच जूडो-कराटे खिलाड़ी बहनों ने बहादुरी दिखाते हुए उन मनचलों को सबक सिखाया।
बहादुर बेटियों ने दिया साहस का परिचय
खिलाड़ी बहनें अपनी एक दोस्त के साथ ठंडी सड़क से गुजर रही थीं तभी मनचलों ने छेड़छाड़ की। लेकिन बहनों ने तुरंत अपने आत्मरक्षा कौशल का इस्तेमाल कर एक मनचले की जमकर धुनाई कर दी। सड़क पर हुई इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी ने बेटियों के साहस की तारीफ की। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।