उत्तराखंड देहरादूनArmy Soldiers Cheated of Rs 90 crore in Dehradun

देहरादून: सेना के कई जवानों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी, 90 करोड़ लूट कर ट्रेड कंपनी फरार

उत्तराखंड में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही आए दिन कोई न कोई इनके जाम में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गँवा बैठता है, ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है।

Cyber Crime in Dehradun : Army Soldiers Cheated of Rs 90 crore in Dehradun
Image: Army Soldiers Cheated of Rs 90 crore in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: गढ़ी कैंट इलाके में तैनात जवानों से 80 से 90 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें अच्छे रिटर्न का झांसा दिया गया था। ठगी का शिकार हुए एक जवान ने सोसाइटी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Army Soldiers Cheated of Rs 90 crore in Dehradun

जनपद पिथौरागढ़ के थल कुमालगांव निवासी जवान रमेश सिंह देऊपा ने बीते 24 जून को मुख्यमंत्री को शिकायत दी थी जिस पर गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया। रमेश सिंह जो दो वर्ष पूर्व देहरादून की गढ़ी छावनी इलाके में तैनात थे उन्होंने बताया कि मंगलम मल्टी ट्रेड नामक कंपनी का संचालक जगदीश सैन्य क्षेत्रों में जाकर जवानों से चार साल में बड़े रिटर्न का झांसा देकर पैसे निवेश करवाता था। उन्होंने खुद इस कंपनी में 20 लाख रुपये निवेश किए जिसमें से उन्हें केवल 2.7 लाख रुपये ही वापस मिले।

जवानों से 80 से 90 करोड़ रुपये की ठगी

आरोप लगाया है कि कंपनी ने जवानों से 80 से 90 करोड़ रुपये तक की ठगी की है। कई जवान इस धोखे का शिकार हुए हैं, लेकिन समाज में बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवा रहे हैं। रमेश सिंह ने इससे पहले चार अप्रैल को भी एक शिकायत की थी जो अब तक बागेश्वर साइबर सेल में लंबित है। उन्होंने बताया कि पांच महीने बीतने के बावजूद उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपों की जांच के लिए साक्ष्य जुटा रही है।