उत्तराखंड टिहरी गढ़वालA Youth Opened Fire in A Shop in Broad Daylight in Tehri

Uttarakhand News: गढ़वाल में राजस्थान के लफंगे की खुलेआम फायरिंग, शोरूम के सेल्समैन पर जानलेवा हमला

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र जैसे शांत माहौल में अब गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। बाहरी प्रदेश के लोगों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है।

Firing in Tehri Garhwal: A Youth Opened Fire in A Shop in Broad Daylight in Tehri
Image: A Youth Opened Fire in A Shop in Broad Daylight in Tehri (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: शुक्रवार को टिहरी नगर पालिका और डीडी मोटर्स के पास दिनदहाड़े खुली फायरिंग की गई, नई टिहरी में इस प्रकार की पहली वारदात है। फायरिंग की यह घटना एक दुकान के सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

A Youth Opened Fire in A Shop in Broad Daylight in Tehri

30 अगस्त को टिहरी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। दिनदहाड़े टिहरी नगर पालिका और डीडी मोटर्स के पास खुलेआम फायरिंग की गई। इस वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। फायरिंग की यह घटना दुकान के सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है जो राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी ने एक युवक पर फायरिंग करने का प्रयास किया जो हीरो के शोरूम में सेल्समैन का काम करता है।

टिहरी में फायरिंग से दहशत का माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने दुकान के बाहर खड़े युवक पर हमला किया, जिसे देखकर वह युवक डर के मारे दुकान के अंदर चला गया। इसके बाद आरोपी भी दुकान में घुस आया और फायरिंग की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। नई टिहरी जैसी शांत जगह में इस तरह की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।