उत्तराखंड देहरादूनUPL Will Be Played From 15 to 22 September

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लिए इंतजार खत्म, देहरादून में सितंबर के महीने होंगे 16 मैच

प्रदेश के पहले उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग को घोषणा हो चुकी है। अगले महीने से क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच इन तिथियों से शुरू होने जा रहे हैं।

Uttarakhand Premier League: UPL Will Be Played From 15 to 22 September
Image: UPL Will Be Played From 15 to 22 September (Source: Social Media)

देहरादून: सोमवार को उत्तराखंड क्रिकेट संघ (CAU) ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के उद्घाटन की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 15 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच मुकाबले होंगे।

Uttarakhand Premier League Will Be Played From 15 to 22 September

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने सोमवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के पहले सीजन की घोषणा की। इस लीग की शुरुआत सितंबर महीने में होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 15 से 22 सितंबर 2024 के बीच आयोजित होने वाली इस लीग में कुल 16 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पुरुष की पांच टीमों और महिलाओं की तीन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। सभी मैच देहरादून के प्रतिष्ठित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में होंगे और इस लीग के मुख्य आयोजनकर्ता SSPARK Sports & Entertainment हैं।

उत्तराखंड के क्रिकेटरों को मिलेगा मंच

उत्तराखंड राज्य के लिए यूपीएल का आयोजन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह प्रतियोगिता राज्य के क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विकसित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। यूपीएल के माध्यम से उत्तराखंड से क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को मंच मिलेगा जो राज्य की क्रिकेट की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगी। इस लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते क्रिकेटरों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करना है और इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। लीग के मुख्य आयोजक एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेंट होंगे और 01 सितंबर 2024 को देहरादून में यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी टीमों को समान अवसर मिलेंगे।