टिहरी गढ़वाल: मणिपुर में दुश्मनों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान टिहरी गढ़वाल के हजारी सिंह शहीद हो गए। उनका पार्थिव शहरीर आज उनके गांव पहुंचेगा। दुखद घटना के बाद परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Hajari Singh from Devprayag, Tehri Garhwal Martyred in Assam
उत्तराखंड का एक और सपूत मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गया है। मणिपुर में सेना के एक अभियान के दौरान शहीद हुए हजारी चौहान जनपद टिहरी के देवप्रयाग से थे। उनका पार्थिव शरीर ऋषिकेश पहुंच चुका है। आज अगस्त को दोपहर 12 बजे उन्हें सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी। इस घटना ने राज्य को एक और शहीद की शहादत के साथ गहरा दुःख पहुंचाया है। ईश्वर शहीद सैनिक के परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।