उत्तराखंड अल्मोड़ाAssam Rifles Havildar Dies of Cardiac Arrest

Uttarakhand News: असम राइफल्स में तैनात हवलदार सोहन सिंह की हार्ट अटैक से मौत, रक्षाबंधन पर घर आए थे

रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आए असम राइफल्स के हवलदार की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। जिसके बाद से घर में मातम छा गया।

Assam Rifles Havildar Dies: Assam Rifles Havildar Dies of Cardiac Arrest
Image: Assam Rifles Havildar Dies of Cardiac Arrest (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: हवलदार सोहन सिंह (46) मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सल्ट के ग्राम जाखड़ पोस्ट जामड़ी के निवासी थे और हाल ही में ग्राम धनौरी पट्टी में रह रहे थे।

Assam Rifles Havildar Dies of Cardiac Arrest

हवलदार सोहन सिंह (46) एक सप्ताह पहले रक्षाबंधन के अवसर पर छुट्टी लेकर वे अपने घर आए थे। शुक्रवार की रात उन्होंने भोजन किया और सो गए, लेकिन शनिवार सुबह उन्हें घर में बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाया गया। परिवार ने उन्हें एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर फैल गई।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

हवलदार सोहन सिंह असम राइफल्स की 28 बटालियन की एफ कंपनी में त्रिपुरा में तैनात थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और माँ के अलावा, दो बेटे विकास और विशाल हैं जो दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके निधन से पूरे परिवार को गहरा दुख पहुंचा है।