उत्तराखंड देहरादूनMore Cases Against Ravi Badola Murder Accused Sonu Bhardwaj

उत्तराखंड: परत दर परत खुल रहे अपराध, रवि बडोला हत्यारोपी सोनू भारद्वाज के खिलाफ एक और केस दर्ज

देहरादून के डोभाल चौक पर हुए रवि बडोला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनू भारद्वाज पर लगातार नए मामले दर्ज हो रहे हैं। हाल ही में उसके खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया गया है।

Ravi Badola Murder: More Cases Against Ravi Badola Murder Accused Sonu Bhardwaj
Image: More Cases Against Ravi Badola Murder Accused Sonu Bhardwaj (Source: Social Media)

देहरादून: डोभाल चौक पर रवि बडोला हत्या के मुख्य आरोपी पर एक और आरोप लगा है, जिसमें उसने प्लॉट बेचने का वादा करके 11 लाख रुपये लिए लेकिन जमीन नहीं दी। इसके अलावा उसने पीड़ित से तीन लाख रुपये का चेक भी छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More Cases Against Ravi Badola Murder Accused Sonu Bhardwaj

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मयंक कुमार गुप्ता की तहरीर पर देवेंद्र भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मयंक गुप्ता ने आरोप लगाया कि कई साल पहले आर्केस्ट्रा में ड्रम सीखते समय उसकी सतेंद्र से मुलाकात हुई थी। सतेंद्र उस समय लोडिंग और अनलोडिंग का काम करता था और उसने गुप्ता को मोबाइल टॉवर लगवाने का झांसा दिया जो कि पूरा नहीं हुआ। फिर 2018 में सतेंद्र ने मयंक को प्लॉट दिलाने का वादा किया और इसके लिए 11 लाख रुपये लिए।

ऑफिस में बुलाकर दी जान से मारने की धमकी

आरोप है कि सतेंद्र ने महीनों तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई और झांसा दिया कि रकम फाइनेंस में लगाई गई है जिसमें ब्याज मिलेगा। गुप्ता को दस या बीस हजार रुपये ब्याज के रूप में दिए गए लेकिन फिर सतेंद्र ने रकम लौटाने से मना कर दिया। 22 जून 2020 को सतेंद्र ने मयंक गुप्ता को अपने कार्यालय बुलाकर जान से मारने की धमकी दी और पैसे न लौटाने का दबाव बनाया। सतेंद्र की हाल में जेल में जाने के बाद गुप्ता ने केस दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई। पुलिस ने देवेंद्र और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सतेंद्र के खिलाफ कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं और गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।