उत्तराखंड ऋषिकेशTwo Rishikesh youths die in Poland while swimming

Uttarakhand News: ऋषिकेश के 2 युवकों की पोलैंड में बीच पर नहाते वक्त मौत, नौकरी करने गए थे विदेश

विदेश में नौकरी करने गए युवा बीच में नहाने के दौरान अपनी जान गँवा बैठे, परिजनों को खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।

Two Rishikesh youths die in Poland: Two Rishikesh youths die in Poland while swimming
Image: Two Rishikesh youths die in Poland while swimming (Source: Social Media)

ऋषिकेश: पोलैंड में दो युवकों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। वे नौकरी के लिए पोलैंड गए थे। इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Two Rishikesh youths die in Poland while swimming

मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के मूल निवासी और 20 बीघा ऋषिकेश रहने वाले 24 वर्षीय दीपक सिंह राणा इसी साल अप्रैल 2024 में नौकरी के लिए पोलैंड गए थे। वहां उनका दोस्त अनिकेत नेगी जो 20 बीघा ऋषिकेश का ही रहते है पिछले दो साल से नौकरी कर रहा था। दोनों अक्सर एक साथ घूमने जाया करते थे। बीते रविवार को दोनों दोस्त नहाने के लिए बीच पर गए थे, जहां वे एक के बाद एक डूब गए। पोलैंड पुलिस ने उनके शवों को बरामद कर लिया है और भारतीय दूतावास को सूचना दी।

दोनों के शव जल्द ही ऋषिकेश लाने की तैयारी

दूतावास ने इस घटना की जानकारी ऋषिकेश में उनके परिजनों को दे दी है। युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों का बुरा हाल है और पूरे 20 बीघा क्षेत्र में शोक की लहर है। दोनों युवकों के शवों को पोलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दीपक सिंह राणा अपने परिवार में छोटे बेटे हैं जबकि अनिकेत नेगी बड़े बेटे हैं। स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए लगातार उनके घर जा रहे हैं।