उत्तराखंड चमोलीUttarakhand Policeman Prabhu Dayal Dies On Duty

Uttarakhand News: चमोली के पुलिस जवान का अप्रत्याशित निधन, पिथौरागढ़ लॉकअप ड्यूटी में तैनात थे

उत्तराखंड के पुलिस महकमे से एक दुखद खबर सामने आई है, ड्यूटी में तैनात एक उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल का निधन हो गया।

Policeman Prabhu Dayal Dies On Duty: Uttarakhand Policeman Prabhu Dayal Dies On Duty
Image: Uttarakhand Policeman Prabhu Dayal Dies On Duty (Source: Social Media)

चमोली: पिथौरागढ़ में लॉकअप सुरक्षा में ड्यूटी के दौरान तैनात एक पुलिसकर्मी की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से उनके परिवार में गहरा सदमा लगा है।

Uttarakhand Policeman Prabhu Dayal Dies On Duty

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रभु दयाल कुनियाल डीडीहाट लॉकअप की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। अचानक वे सीढ़ियों से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिस कर्मियों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। वे जनपद चमोली के उलंग्रा गांव थाना देवाल के निवासी थे।

  • पुलिस विभाग ने दी भावभीनी श्रधांजलि

    Uttarakhand Policeman Prabhu Dayal Dies On Duty
    1/ 1

    इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है। एसपी रेखा यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रभु दयाल कुनियाल के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके सहकर्मी एवं परिजन इस अप्रत्याशित घटना से बेहद दुखी हैं।