रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग 15 दिनों बाद आखिरकार खुल गया है। बाबा केदार के नगरी में फिर से रौनक लौट आई है। बीते दिन कुछ भक्तों ने भी पैदल यात्रा मार्ग से होते हुए भोलेनाथ के दर्शन किए।
Kedarnath Trekking Route Opened, Pilgrimage Starts
बीते 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई त्रासदी ने मार्ग को कई स्थानों पर तहस-नहस कर दिया। इस आपदा के बाद ये केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग से यात्रा रोक दी गई थी। पिछले 15 दिनों से बंद पड़े केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब फिर से आवाजाही शुरू हो गई है। मजदूरों की कड़ी मेहनत से इस मार्ग को ठीक कर लिया गया है। 15 दिनों बाद यूपी, गुजरात और हरियाणा से आए कुछ तीर्थ यात्री पैदल चलते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे । इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए 260 मजदूरों ने कड़ी मेहनत की है।
10 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
केदारनाथ पैदल मार्ग आपदा के बाद अधिकांश जगहों पर ठीक हो गया है, हालांकि कुछ स्थानों पर अभी भी थोड़ी मुश्किल है, जहां सुरक्षा जवान मदद कर रहे हैं। अब तक करीब 10 लाख 93 हजार 632 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं और वर्तमान में प्रतिदिन 150 से 200 तीर्थ यात्री धाम पहुंच रहे हैं। हेली सेवाओं के साथ-साथ पैदल मार्ग से भी भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। पैदल मार्ग के खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है, जो भक्तों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिए केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने आभार व्यक्त किया है।