हल्द्वानी: उत्तराखंड के चर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली को जमानत मिल गई है और वह अब जेल से बाहर आ गई है। माही पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी अंकित को सांप से डसवाकर हत्या की थी।
Girlfriend Who Killed Ex by Cobra Bite Gets Bail
अंकित हत्याकांड की जब जांच शुरू हुई तो पुलिस ने इसे हादसा मान लिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान मिले। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि अंकित की मौत कोबरा के जहर से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका माही, उसकी नौकरानी ऊषा, नौकरानी के पति राम अवतार, सपेरा रमेशनाथ और दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा किया। पूछताछ के दौरान आरोपी माही ने बताया कि उसकी अंकित चौहान से 2020 में दोस्ती शुरू हुई थी और इसके बाद वे रिलेशनशिप में आ गए थे।
माही की ज़िंदगी में हुई नए युवक की एंट्री
सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन माही की ज़िंदगी में दीप कांडपाल आए फिर दीप और माही के बीच दोस्ती हो गई जो अंकित को पसंद नहीं आई। इससे माही और अंकित के बीच विवाद शुरू हो गया और अंत माही और दीप ने मिलकर अंकित की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत माही ने अपने पूर्व प्रेमी अंकित चौहान को अपने घर बुलाया। उसने अंकित को शराब में नशीली गोली मिलाकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया।
नेचुरल डेथ लगने के लिए रची साजिश
इसके बाद माही और दीप कांडपाल ने अंकित को कोबरा से डसवाया जिससे उसकी मौत हो गई। उनका उद्देश्य था कि मौत को नेचुरल लगे। हत्या के बाद शव को छुपाया गया और दोनों आरोपी फरार हो गए। वे हाईकोर्ट के वकीलों के संपर्क में थे ताकि आसानी से जमानत मिल सके लेकिन पुलिस ने उन्हें रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया।