देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। बारिश के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और यदि आवश्यक न हो तो पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
Uttarakhand Weather Forecast 10 August 2024
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है और मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है। वहीं रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच बहे 150 मीटर सड़क की अस्थाई मरम्मत एनएच ने कर दी है, जिससे पैदल आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं शनिवार को चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा, नंदप्रयाग और छिनका में मलबा आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है, यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग की मरम्मत तेजी से की जा रही है, ताकि स्थगित केदारनाथ यात्रा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र देहरादून ने बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश के कई दौर होने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके मद्देनज़र संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 15 अगस्त से राज्य में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे भारी बारिश की आशंका बढ़ गई है।
बीते दिन के तापमान की स्थिति
शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।