उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Govt Employees May Lose Seniority if Skip Promotion

Uttarakhand: सरकारी कर्मचारियों ने छोड़ा प्रमोशन तो खोनी पड़ेगी वरिष्ठता, 'फार गो पॉलिसी' में हो रहा बदलाव

प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन से संबंधित नीति में बदलाव करने की योजना बना रही है। जिससे अब कोई भी कर्मचारी प्रमोशन को टाल नहीं सकता।

Uttarakhand Govt Employees: Uttarakhand Govt Employees May Lose Seniority if Skip Promotion
Image: Uttarakhand Govt Employees May Lose Seniority if Skip Promotion (Source: Social Media)

देहरादून: सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन छोड़ना अब मुश्किल हो सकता है। धामी सरकार ने 'फार गो पॉलिसी' में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कार्मिक विभाग ने कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

Uttarakhand Govt Employees May Lose Seniority if Skip Promotion

नई तैनाती स्थल पर न जाने वाले कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग ने कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया है। अक्सर देखा गया है कि दुर्गम क्षेत्रों में प्रमोशन मिलने पर कर्मचारी नई जगह जॉइन नहीं करते और प्रमोशन छोड़ने की मांग कर देते हैं। इसके बाद जब सुगम क्षेत्रों में पद खाली होते हैं, तो वे फिर से प्रमोशन की मांग करते हैं। प्रदेश सरकार अब प्रमोशन छोड़ने के मौजूदा 'फार गो पॉलिसी' को बदलने जा रही है, जिसमें कर्मचारियों को केवल एक बार ही प्रमोशन छोड़ने का मौका मिलता है।

एक बार प्रमोशन छोड़ने का प्रावधान होगा खत्म

कार्मिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई नीति के तहत यदि कोई कर्मचारी प्रमोशन छोड़ता है तो उसे वरिष्ठता खोनी पड़ेगी। ऐसा करने पर न तो वह भविष्य में प्रमोशन का दावा कर सकता है और न ही जूनियर कर्मचारी के प्रमोशन पर समान वेतन की मांग कर सकेगा। विभाग का कहना है कि वरिष्ठ कर्मचारी का प्रमोशन छोड़ना प्रमोशन चेन को प्रभावित करता है, जिससे लंबे समय तक प्रमोशन प्रक्रिया बाधित रहती है और अन्य इच्छुक कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन नहीं मिल पाता। इस कारण से पॉलिसी में बदलाव कर सख्ती की जा रही है।