उत्तराखंड देहरादूनIndian hockey defeats Spain to win second consecutive Olympic medal

Olympics 2024: पैरिस में भारतीय हॉकी टीम का जलवा, स्पेन को हराकर जीता लगातार दूसरा ओलंपिक पदक

कप्तान हरमनप्रीत सिंह द्वारा किये गए दो गोल भारत के लिए दो ओलंपिक संस्करणों में दूसरा कांस्य पदक जीतने के लिए पर्याप्त रहे।

Indian hockey: Indian hockey defeats Spain to win second consecutive Olympic medal
Image: Indian hockey defeats Spain to win second consecutive Olympic medal (Source: Social Media)

देहरादून: भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में हॉकी में कांस्य पदक विजेता हैं। हरमनप्रीत सिंह की टीम के पदक जीतने के बाद भारत के पैरिस ओलंपिक में पदकों की संख्या अब 4 हो गई है। अन्तिम क्षणों में भारतीय टीम को अपनी बढ़त को केवल 5 मिनट और बरकरार रखने की जरूरत थी।

Indian hockey defeats Spain to win second consecutive Olympic medal

भारतीय हॉकी टीम लंबे समय के बाद ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने में कामयाब रही। उप-कप्तान हार्दिक सिंह के बिना अंतिम कुछ मिनट खेल रही टीम ने शानदार खेल दिखाया। हाफ टाइम के बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह द्वारा किये गए दो गोल भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक संस्करणों में दूसरा कांस्य पदक जीतने के लिए पर्याप्त रहे। इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलची श्रीजेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदाई मिली। कप्तान हरमनप्रीत ने श्रीजेश को अपने कंधों पर उठाकर पूरे मैदान पर घुमाया।