रुद्रप्रयाग: बुधवार देर शाम से गुरुवार शाम 5 बजे तक 5 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से 375 यात्रियों और 1460 यात्रियों का मैनुअल रेस्क्यू किया गया है। इनमें 40 महिलाएं और 25 बच्चे भी शामिल हैं। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर लैंडस्लाइड और वॉश आउट की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल 1835 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
5 Helicopters Deployed for Kedarnath Rescue Operation: 1,835 Devotees Rescued
भारी बारिश के बाद केदारघाटी में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। जिसमें अभी तक 1835 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ और एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं। वहीं केदारनाथ घाटी में अब भी सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी नुकसान हुआ है। भीमबली और लिनचोली में सबसे अधिक क्षति आई है। भीमबली चौकी से लगभग 70 मीटर आगे मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि गौरीकुंड में गर्म कुंड बह गया है। इसके अलावा रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर स्थित दो पुल भी बह गए हैं।