उत्तराखंड देहरादूनCommittee Formed to Inspect Coaching Centers

उत्तराखंड के सभी जिलों में कोचिंग सेंटर्स की होगी चेकिंग, कमेटी 2 हफ्ते में सबमिट करेगी रिपोर्ट

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई घटना के मद्देनजर उत्तराखंड में सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोचिंग सेंटरों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी हुए हैं।

Coaching Centers Checking: Committee Formed to Inspect Coaching Centers
Image: Committee Formed to Inspect Coaching Centers (Source: Social Media)

देहरादून: कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी अगले 2 सप्ताह के भीतर आवास विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और नियमों का पालन न करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Committee Formed to Inspect Coaching Centers

बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोचिंग सेंटरों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आदेश के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सभी जनपदों के कोचिंग संस्थानों की होगी चेकिंग

इस तरह की घटनाओं के रोकथाम के लिए प्रदेश में सभी जनपदों में स्थित कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा मानकों की जांच के लिए एक 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि यदि कोचिंग सेंटर मानकों के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाए। विशेष ध्यान दिया जाएगा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय और आपदा के समय निकासी के प्रावधान नहीं होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन मामलों में कार्रवाई चल रही है, उन्हें जल्दी से पूरा किया जाए।