उत्तराखंड अल्मोड़ाSalt MLA Mahesh Jeena and Family Received Death Threats

उत्तराखंड: BJP विधायक और पूरे परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड में आज एक ऐसी सनसनी खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें भाजपा के एक विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है।

Mahesh Jeena: Salt MLA Mahesh Jeena and Family Received Death Threats
Image: Salt MLA Mahesh Jeena and Family Received Death Threats (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: सल्ट विधायक महेश जीना और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Salt MLA Mahesh Jeena and Family Received Death Threats

जनपदअल्मोड़ा के सल्ट विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना ने भतरौंजखान थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पूरा परिवार अपने घर पर भोजन की तैयारी में था, तभी हंसा उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर कॉल करके गाली-गलौच की। इसके बाद आरोपी ने विधायक को भी फोन करके गालियां दीं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। विधायक की पत्नी को व्हाट्सएप पर भी जान से मारने का संदेश भेजा गया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है, मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।