अल्मोड़ा: अनिल हर्बोला को भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज सोमवार को मुंबई में पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में अपनी नई जिम्मेदारियों का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
Anil Herbola Becomes Additional Director General of Indian Coast Guard
तल्ला कौला के निवासी अनिल हर्बोला ने भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक के रूप में नई जिम्मेदारी संभाली है। वे तीन साल तक उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय कमांड गुजरात में महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे। आज 29 जुलाई को उन्होंने मुंबई में पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में अपनी नई भूमिका का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और उनकी इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
समुद्री लुटेरों से छुड़ाया था मरचेंट शिप
अनिल हर्बोला ने जीआईसी द्वाराहाट से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की उसके बाद इन्होने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से भौतिक विज्ञान में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। वर्ष 1989 में वे भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती हुए और 1997 में तटरक्षक पोत ताराबाई के कमान अधिकारी के रूप में समुद्री लुटेरों का 750 किमी. तक पीछा करके उन्हें पकड़ा और अपहरण किया हुआ व्यापारी जहाज को मुक्त कराया था।