देहरादून: देश का पहला सैन्य धाम देहरादून के गुनियाल गांव में 4 हेक्टेयर क्षेत्र में 91 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहा है और यह लगभग तैयार हो चुका है सिर्फ कुछ औपचारिकताएं शेष हैं।
India's first Sainya Dham is Being Built in Uttarakhand
उत्तराखंड का सैन्य धाम 15 अक्टूबर को उद्घाटन के लिए तैयार होने का दावा विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने किया है। यह सैन्य धाम प्रदेश के पांचवे धाम के रूप में शहीदों को समर्पित किया जाएगा और 91 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से देहरादून के गुनियाल गांव में 4 हेक्टेयर भूमि पर तैयार हो रहा है। भव्य सैन्य धाम अब लगभग पूरा हो चुका है अब केवल कुछ अंतिम औपचारिकताएं शेष हैं। मुख्य गेट पूरी तरह तैयार है और इसके चारों ओर सेना के टैंक और एक लड़ाकू विमान स्थापित किया गया है।