उधमसिंह नगर: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भाषण के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए जिससे कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें किच्छा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रुद्रपुर रेफर कर दिया है।
Congress MLA Tilak Raj Fainted While Giving A Speech
मिली जानकारी के अनुसार किच्छा व्यापार मंडल के चुनाव में लगी रोक और एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ पिछले चार दिनों से किच्छा तहसील में धरने पर बैठे थे। आज दोपहर करीब एक बजे वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े जिससे धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रुद्रपुर रेफर कर दिया है और यहाँ उनका उपचार चल रहा है।
शुगर लेवल बढ़ने से बिगड़ी तबीयत
सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार और पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंचकर जानकारी लेने लगे। दोपहर को जिला प्रशासन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे वार्ता की थी जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। करीब 15-20 मिनट के संबोधन के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बताया जा रहा उनका शुगर लेवल बढ़ने से तबीयत बिगड़ी है अब उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।