उत्तराखंड देहरादूनFake IAS Officer Absconds After Defrauding Lakhs in Dehradun

देहरादून: फर्जी IAS बनकर 6 महीने रहा घर में, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 22 लाख ले उड़ा

राजधानी देहरादून में एक युवक ने खुद को आईएएस अफसर बताकर किराए के मकान में करीब छह महीने तक फ्री में रहा और फिर लाखों की चपत लगाकार फरार हो गया।

Dehradun Crime News: Fake IAS Officer Absconds After Defrauding Lakhs in Dehradun
Image: Fake IAS Officer Absconds After Defrauding Lakhs in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: पड़ोस में रहने वाली मौसी की लड़की ने 20 अगस्त 2023 को पीड़ित दम्पति से अपना दोस्त बताकर आरोपी युवक की पहचान कराई और किराये पर रखने के लिए कहा और बताया कि वह एक आईएएस अधिकारी है तथा वर्तमान में स्टडी लीव पर चल रहा है। करीब छह महीने रहने के बाद फर्जी आईएएस ने दोनों पति-पत्नी को अलग-अलग लाखों का चूना लगाया और साथ में गहने लेकर भी फरार हो गया।

Fake IAS Officer Absconds After Defrauding Lakhs in Dehradun

संतोष शर्मा निवासी कारोबारी ग्रांट ने एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोस में उनकी मौसी का परिवार रहता है। 20 अगस्त 2023 को मौसी की बेटी ने अपने दोस्त हिमांशु जुयाल निवासी गाजियाबाद को अपने साथ लेकर आई और उसका परिचय आईएएस अधिकारी के रूप में कराया और बताया कि वह वर्तमान में स्टडी लीव पर है। हिमांशु ने जानकारी दी कि वह पीएचडी कर रहा है और उसकी नियुक्ति एफसीआई बलरामपुर में है। इसके साथ ही उसने एलबीएस अकादमी मसूरी का अपना आई कार्ड भी दिखाया और बताया कि वे दोनों जल्द शादी करेंगे। इस प्रमाण के आधार पर संतोष शर्मा को हिमांशु पर विश्वास हो गया।

सरकारी नौकरी लगाने का दिया झांसा

मौसी की बेटी की बात मानते हुए उन्होंने हिमांशु को अपने यहां किराए पर रख लिया। कुछ दिन बाद हिमांशु ने दावा किया कि ताऊ बीरेन्द्र जुयाल अखिल भारतीय बागवानी में निदेशक हैं और उनके संपर्क से वह कोई भी बड़ा काम आसानी से करवा सकता है यहां तक कि पीड़ित की एफसीआई में नौकरी भी लगवा सकता है। हिमांशु को यहां रहते हुए लगभग छह महीने हो चुके थे। एक दिन उसने बताया कि गाजियाबाद में उसका मकान बन रहा है और उसे इस कार्य के लिए मदद की जरूरत है। पीड़ित ने उस पर विश्वास करते हुए हिमांशु को 6 लाख 23 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद हिमांशु अपने घर गाजियाबाद चले गया।

पत्नी से भी उधार लिए पैंसे

आरोप है कि हिमांशु ने गाजियाबाद में अपने मकान के निर्माण का झांसा देकर उनकी पत्नी से भी 8.26 लाख रुपये ले लिए। पीड़ित की पत्नी को आश्वासन दिया गया कि रकम जल्द वापस कर दूंगा और इसे अपने पति को न बताने की सलाह दी। 15 जनवरी 2024 को हिमांशु अचानक गायब हो गया। आरोपी ने घर से पीड़िता का 1.26 लाख रुपये का मोबाइल और सात लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिए। जब वह गाजियाबाद से नहीं वापस आया तो पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह हर बार टालमटोल करते रहा।

अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

आरोपी ने 24 मार्च 2024 को दिल्ली के पालम मेट्रो स्टेशन पर मिलकर पीड़ित को उसकी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो दिखाई और धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसकी पत्नी की अश्लील फोटो वायरल कर देगा। महीनों तक आरोपी के झांसे में रहने के बाद पीड़ित ने अंततः परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी। इस तरह कुल मिलाकर फर्जी आईएएस 22 लाख की ठगी करके फरार हो गया। पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित संतोष शर्मा की शिकायत के आधार पर आरोपी हिमांशु जुयाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश भी जारी है।