उत्तराखंड नैनीतालVirendra Singh becomes Major General in Indian Army

उत्तराखंड: वीरेंद्र सिंह बने भारतीय सेना में मेजर जनरल, पूरा परिवार सेना में दे चुका है सेवा

उत्तराखंड के एक जवान ने भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति प्राप्त की है, जो राज्य की एक बड़ी उपलब्धि है।

Virendra Singh becomes Major General: Virendra Singh becomes Major General in Indian Army
Image: Virendra Singh becomes Major General in Indian Army (Source: Social Media)

नैनीताल: कालाढूंगी के ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह को भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति मिली है। अब मेजर जनरल वीरेंद्र सिंह की वर्तमान पोस्टिंग पटियाला पंजाब में होगी।

Virendra Singh becomes Major General in Indian Army

ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह निवासी ग्रामसभा बंदरजूड़ा, विकासखंड कोटाबाग (कालाढूंगी) पदोन्नति के साथ इंडियन आर्मी में मेजर जनरल बन गए हैं। मेजर जनरल वीरेंद्र सिंह का परिवार भारतीय सेना के प्रति अपने समर्पण के लिए जाना जाता है। उनके पिता स्व. मोहन सिंह भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके थे। उनके बड़े भाई चंदन सिंह भी भारतीय सेना में हैं जबकि सबसे छोटे भाई सुरेंद्र सिंह वर्तमान में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
यह परिवार भारतीय सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए विशेष रूप से सराहा जाता है। इस खबर के फैलते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने इस खुशी के मौके को बड़े उत्साह से मनाया।