उत्तराखंड देहरादूनFinancial Assistance Will Be Provided in Case of Landslide Cloudburst in Uttarak

Budget 2024: उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने से हुआ नुकसान, तो मिलेगा स्पेशल सहायता पैकेज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज Budget 2024 को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया, इस दौरान उत्तराखंड के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है।

Uttarakhand Budget 2024: Financial Assistance Will Be Provided in Case of Landslide Cloudburst in Uttarak
Image: Financial Assistance Will Be Provided in Case of Landslide Cloudburst in Uttarak (Source: Social Media)

देहरादून: वित्त मंत्री ने राज्य में दैवीय आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मदद की घोषणा की है। पहली बार आम बजट के दौरान उत्तराखंड का जिक्र किया गया। सीएम धामी जी ने इसके लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

Financial Assistance Will Be Provided in Case of Landslide-Cloudburst in Uttarakhand

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष का आम बजट पेश किया है। बजट में किसानों और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बताया है और कहा है कि यह बजट पांच वर्षों के लिए मार्गदर्शन करेगा और 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला भी रखेगा। बजट 2024-25 में उत्तराखंड में बादल फटने और व्यापक भूस्खलनों के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए मदद का ऐलान किया गया है। इस बजट के माध्यम से राज्य को इन आपदाओं से हुई क्षति की भरपाई के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएम धामी ने जताया एनडीए सरकार का आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट 2024-25 पर अपनी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने के ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को सशक्त बनाएगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा साथ ही विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने उत्तराखंड में दैवीय आपदाओं से हुए नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पैकेज राज्य की विकास गति को प्रभावित नहीं होने देगा।