उत्तरकाशी: बीते दिन लंबगांव स्थित पार्किंग के समीप एक मजदूर का शव मिला, मृतक की पहचान 27 वर्षीय गौरव पुत्र कृष्णा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोप है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।
Friend Murdered During Liquor Party in Tehri Garhwal
थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें नगर पंचायत लंबगांव के निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार दीपक पंवार ने घटना के बारे में सूचित किया। उन्होंने बताया कि लंबगांव के निर्माणाधीन भवन निर्माण में काम कर रहे चार मजदूर 13 जुलाई से काम पर नहीं आए हैं और उनसे पूछने पर उन्होंने अपने निजी काम से उत्तरकाशी जाने की बात कही थी। लेकिन रविवार की रात को तीनों मजदूरों में से एक ने उन्हें फोन करके बताया 12 जुलाई को उन्होंने अपने साथी की हत्या की और शव को पार्किंग में फेंक दिया। जिसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और सोमवार के दिन शव को मौके से बरामद किया गया।
नशे में हुए विवाद के दौरान की गई हत्या
पंचनामा की कार्रवाई के दौरान पुलिस को युवक के चेहरे पर हल्के चोट के निशान मिले हैं, थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों रंजन, सम्राट तथा रखाल के खिलाफ धारा 103, 238 सेक्शन-3 की धारा 5 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी द्वारा फोन पर ठेकेदार को जानकारी दी गई कि शराब पीकर उनके बीच आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने साथी की हत्या कर दी और फिर वे घटना के बाद उत्तरकाशी से दिल्ली फरार हो गए।