उत्तराखंड देहरादूनWife along with her two lovers killed her husband

Uttarakhand: दो आशिकों के प्रेम में डूबी महिला ने की थी पति की हत्या, 9 साल बाद मिली उम्रकैद

9 साल पहले महिला ने अपने दो आशिकों के साथ मिलकर राह में रोड़ा बन रहे अपने पति को मौत का घाट उतार दिया था। अब जाकर तीनों को कोर्ट ने सजा सुनाई है।

Murder Case in Dehradun: Wife along with her two lovers killed her husband
Image: Wife along with her two lovers killed her husband (Source: Social Media)

देहरादून: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ढकरानी ने 9 साल पुराने मामले में दोषी करार पत्नी और उसके दो प्रेमियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों पर 50-50 रुपए अर्थदंड भी लगाया है।

Life Imprisonment For Murder of Husband Along With Two Lovers

मामला विकासनगर के सहसपुर का है जहाँ पर महिला ने 16 अक्टूबर 2015 को सहसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ कि उसका पति हरकेश निवासी लक्ष्मीपुर 15 अक्टूबर की रात को बाहर गए और वापस नहीं लौटे और फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। जब पुलिस ने सख्ती ने महिला से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी, उसने पुलिस को बताया कि उसका अन्य दो युवकों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और पति इसमें रास्ते का काँटा बन रहा था तो तीनों ने योजना बनाकर उसे विषाक्त पदार्थ खिलाया और फिर उसकी बॉडी को नहर में फेंक दिया।

9 साल बाद हुए दोषी करार

पुलिस ने महिला के साथ मिले दो अन्य आरोपियों हरीश और उसका दोस्त शुभम सैनी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या के बारे में पूरी जानकारी दी और फिर कैसे सबूत को मिटाया ये भी बताया। लगभग 9 साल चली इस कार्रवाही को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदन सिंह की अदालत ने 9 जुलाई को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।