रुद्रप्रयाग: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने निमंत्रण उत्तराखंड के दोनों धामों को भी भेजा गया है। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर भगवान बाबा केदार और बदरी विशाल को निमंत्रण देते हुए उनके आशीर्वाद की विनती की है।
Mukesh Ambani Gave His Son’s Wedding Invitation to Badri-Kedar Dham
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। इस खास मौके के लिए शादी के समारोह की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इस बीच मुकेश अंबानी ने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में निमंत्रण भेजकर आशीर्वाद प्राप्त किया है। चारधाम यात्रा के सलाहकार और बीकेटीसी के पूर्व सीईओ बीडी सिंह ने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल को निमंत्रण रावल के हाथों सौंपा। वहीं केदारनाथ के लिए तीर्थपुरोहित भरत कुर्माचली ने निमंत्रण को केदारनाथ धाम पहुंचाया, जहां मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार के निमंत्रण को स्वीकार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड की कीमत 6-7 लाख रुपये प्रति कार्ड है।
अनंत अंबानी रह चुके हैं मंदिर समिति के सदस्य
अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति गहरी श्रद्धा है। हर साल मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ इन पवित्र स्थलों की यात्रा करते हैं और उनके छोटे भाई उद्योगपति अनिल अंबानी भी इस यात्रा का हिस्सा बनते हैं। इसके अलावा अनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। अंबानी परिवार की ओर से इन धामों में नियमित रूप से भोग अर्पित करने के लिए धनराशि भी दी जाती है।