उत्तराखंड रुद्रप्रयागKedarnath assembly MLA Shaila Rani Health Deteriorated

Kedarnath: विधायक शैलारानी की हालत गंभीर, बेटी ने जनता से की प्रार्थना करने की अपील

एक बार फिर से विधायक शैलारानी की तबियत नाजुक हो गई है, उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में वेंटीलेटर पर रखा गया है।

MLA Shaila Rani Rawat: Kedarnath assembly MLA Shaila Rani Health Deteriorated
Image: Kedarnath assembly MLA Shaila Rani Health Deteriorated (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: लम्बे समय से बीमार चल रही केदारनाथ विधानसभा की दूसरी बार रही विधायक शैलारानी का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है। रविवार को उनकी बिगड़ती हालत देख बेटी ऐश्वर्या रावत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

Condition of Kedarnath Assembly MLA Shaila Rani Deteriorated

भाजपा विधायक शैलारानी रावत लंबे समय से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, रविवार को विधायक की बेटी ऐश्वर्या रावत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी मां की जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मां के लिए दुआएं करने की अपील भी की है। शैला रानी को 2012 में पहली बार विधायक चुना गया था। 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान वह फिसलकर गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गईं। इसके बाद वह लगभग तीन साल तक अस्पताल में भर्ती रहीं। स्वस्थ होने के बाद, 2022 में उन्होंने फिर से विधायक के रूप में चुनाव जीता।

बेटी ने की लोगों से प्रार्थना करने की अपील

दो माह पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान फिसलने से उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद मैक्स अस्तपाल देहरादून में उन्हें भर्ती कराया गया, स्थिति अधिक बिगड़ने पर उनका दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में उपचार किया गया और अब वे मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए बेटी ऐश्वर्या रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मां शैलारानी रावत की तबियत बहुत गंभीर है। अब हमें उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की जरूरत है। डॉक्टर भी हमारी प्रार्थनाओं से ऊपर कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने मां के स्वास्थ्य में सुधार के लिए अपने ईष्ट देवताओं से प्रार्थना करने की अपील की है।