उत्तराखंड नैनीतालTomorrow There Will Be Holiday in Schools of Four Districts of Kumaon

Uttarakhand Weather: भारी बारिश के चलते कल प्रदेश के 4 जिलों में रहेंगे सभी स्कूल बंद

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएँ सामने आई हैं।

School Closed Due to Rain: Tomorrow There Will Be Holiday in Schools of Four Districts of Kumaon
Image: Tomorrow There Will Be Holiday in Schools of Four Districts of Kumaon (Source: Social Media)

नैनीताल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 4 जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है खासकर कुमाऊँ मंडल के जिलों में, जिसके चलते यहाँ के चार जिलों में कल 4 जुलाई को भी सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

Tomorrow There Will Be Holiday in Schools of Four Districts of Kumaon

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 111 छोटी-बड़ी सड़क बंद हैं और कई जगह भूस्खलन भी हो रहा है, इन सबके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कल के लिए कुमाऊँ मंडल के जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है, जिसके चलते बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है।
बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुई इन चार जिलों के जिलाधिकारी ने 04 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया है और कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर संबंधित विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।