उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand 6422 Villages Will Be Digitalized Under Bharat Net Project

Uttarakhand: भारत नेट परियोजना के तहत 6422 गांवों में लगेगा हाईस्पीड 4G टॉवर, मिलेगी अच्छी कनेक्टिविटी

प्रदेश के दूर-दराज गांव जहाँ आज भी इंटरनेट सही ढंग से पहुँच नहीं पाया है उनके लिए बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क और बीएनयू ने इंटरनेट उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ाया है।

Bharat Net Project: Uttarakhand 6422 Villages Will Be Digitalized Under Bharat Net Project
Image: Uttarakhand 6422 Villages Will Be Digitalized Under Bharat Net Project (Source: Social Media)

देहरादून: भारत नेट परियोजना के तहत प्रदेश के 6422 गांवों का डिजिटलाइजेशन जल्द ही शुरू हो जाएगा और इन्हें ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बीएनयू और बीएसएनएल साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट उपलब्ध कराएगा।

Uttarakhand 6422 Villages Will Be Digitalized Under Bharat Net Project

भारतनेट परियोजना जो भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है इसका उद्देश्य देश की पंचायतों को उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत देशभर के ग्रामीण इलाकों में स्थानीय उद्यमियों की मदद से ऑप्टिकल फाइबर को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को बीएसएनएल के नवनियुक्त मुख्य महाप्रबंधक पीडी चिरानिया ने अधिकारियों के साथ दर्शनलाल चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालय में बैठक की और बताया कि इस योजना के लिए सिंगल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

उत्तराखंड के 626 क्षेत्रों में लगेगा 4G टावर

राज्य सरकार और बीएसएनएल साथ मिलकर प्रदेश के उन 626 स्थानों में 4जी टावर लगाएगा जहाँ पर किसी भी कंपनी के नेटवर्क नहीं आते। मुख्य महाप्रबंधक पीडी चिरानिया ने बताया कि इस योजना के धरातल पर लागू होने से हमारे सीमावर्ती जवानों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण इन इलाकों में किसी भी कंपनी का नेटवर्क काम नहीं करता, जिससे स्थानीय लोगों और देश की रक्षा कर रहे जवानों से संपर्क करने में बहुत परेशानी होती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए ऐसे क्षेत्रों में 4जी टॉवर लगाए जायेंगे।