देहरादून: अमेरिकी पर्यटक क्रेग स्कॉट हॉकिन्स दिल्ली जाने के लिए अपने साथी के साथ फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे, इस दौरान उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और फिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
American Tourist Dies During Waiting For Flight At Dehradun Airport
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि अमेरिकी नागरिक क्रेग स्कॉट हॉकिन्स उम्र 66 वर्ष निवासी कैलिफोर्निया संयुक्त राष्ट्र अमेरिका अपने दोस्त स्टीफन जॉन बाल्कन के साथ देहरादून आए थे और ये दोनों जौलीग्रांट हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस से दिल्ली जाने का इन्तजार कर रहे थे। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ये दोनों बोर्डिंग समय की प्रतीक्षा में बैठ गए, उनके दोस्त ने बताया कि क्रेग स्कॉट हॉकिन्स ऐसे बैठे थे कि जैसे उन्हें नींद आ गई हो और वे लगभग एक घंटे से ऐसे ही सोने की स्थिति में दिखे। जब उनके शरीर में कोई हलचन नहीं दिखी तो उनके मित्र ने जगाने की कोशिश की लेकिन वो तब चौंक गए जब उन्होंने देखा की वह बेहोश पड़ा है।
उन्होंने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन क्रेग ने कोई जवाब नहीं दिया और फिर उनके मित्र ने आनन-फानन में एएआई एम्बुलेंस द्वारा तुरंत उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने क्रेग स्कॉट हॉकिन्स को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अमेरिकी नागरिक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा।