उत्तराखंड हल्द्वानीTeenager Commits Suicide Due To Shock Of Cow Death in Uttarakhand

Uttarakhand: पालतू गाय की मौत से सदमे में चली गई वनकर्मी की बेटी, खुद भी दे दी जान

जानवरों से इतना लगाव कि यहाँ एक किशोरी की गाय मरने के दो दिन बाद ही उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।

Teenager Commits Suicide: Teenager Commits Suicide Due To Shock Of Cow Death in Uttarakhand
Image: Teenager Commits Suicide Due To Shock Of Cow Death in Uttarakhand (Source: Social Media)

हल्द्वानी: 15 वर्षीय जया पलड़िया ने मंगलवार को अपनी गाय के मौत के सदमे में आकर आत्मदाह कर लिया, परिजनों ने बताया कि उसे गाय से बहुत लगाव था और उसके मर जाने के बाद वह गुमसुम रहने लगी थी और फिर अचानक उसने यह कदम उठा लिया।

Teenager Commits Suicide Due To Shock Of Cow's Death in Uttarakhand

मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली किशोरी जया पलड़िया की गाय की सोमवार को मौत हो गई, किशोरी को उससे बहुत लगाव था। गाय की मौत के बाद वह सदमे में चली और उसने किसी से भी बातचीत बंद करना बंद कर दिया। घटना के एक दिन तक वह ऐसे ही रही और अचानक मंगलवार को ग़ायब हो गई परिजनों के काफी ढूंढ़ने के बाद वह बाथरूम में फंदे पर लटकी मिली, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए।
आनन-फानन में वे उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मिली सूचना के बाद उन्होंने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।किशोरी के पिता केशव दत्त पलड़िया वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बेटी के आत्मघाती कदम से परिवार में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।