उत्तराखंड अल्मोड़ा5th forest worker injured in forest fire dies during treatment

अल्मोड़ा: वनाग्नि में घायल हुए पांचवें वनकर्मी की मौत, तीन का दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

बीते 13 जून को अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में लगी भयंकर आग में 4 वनकर्मियों की झुलसकर मौत हो गई थी और 4 अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे।

Almora Forest Fire: 5th forest worker injured in forest fire dies during treatment
Image: 5th forest worker injured in forest fire dies during treatment (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: वनाग्नि कांड में वनकर्मियों के मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है, आज दिल्ली एम्स में गंभीर रूप से घायल वन विभाग के पांचवें कर्मचारी कृष्ण कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वनाग्नि में झुलसे तीन कर्मचारियों का अभी भी दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है।

5th forest worker injured in forest fire dies during treatment

13 जून को अल्मोड़ा जनपद के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में भयंकर आग लग गई थी, वन विभाग को सूचना मिलते ही 8 कर्मचारी ऑफिस का वाहन लेकर निकले। वनकर्मियों की नज़र महादेव मंदिर के पास जंगल में लगी आग पर पड़ी तो इसे बुझाने के लिए 4 लोग गाड़ी से उत्तर गए और बाकी लोग आगे निकल गए। अचानक हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी से उतरे चारों वनकर्मी इसकी चपेट में आ गए, आग इतने तेजी से फैली की उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। रोड़ पर चल रही गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई और इसमें बैठे चार कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उनके हॉस्पिटल ले जाया गया।

तीन अन्य वनकर्मियों का इलाज जारी

गंभीर रूप से घायल हुए वनकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया था लेकिन राज्य सरकार ने बेहतर इलाज के लिए सभी को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली एम्स रेफर किया, लेकिन आज वहां से एक दुखद खबर आ रही है कि चार वनकर्मियों में से कृष्ण कुमार की मौत हो गई है वह 70 प्रतिशत जला हुआ था और तीन अन्य का उपचार जारी है।