देहरादून: घायल युवकों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस ने इस मामले में आरोपित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Firing on three youths in Dehradun
राजधानी देहरादून में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता है जिसमें किसी के मर्डर होने की सूचना मिलती है। ऐसा ही एक मामला बीती रात रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक का है जहाँ पर देर रात दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही जान चली है जबकि दो अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि ब्याज पर पैसे देने वाले शख्स ने पैसा न लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया, जिसमें रवि बडोला की गोली लगने से मौत हो गई और सुभाष छेत्री और मनोज नेगी अस्पताल में भर्ती हैं।
कार के सौदे को लेकर हुई झड़प
कुछ लोगों का कहना है कि रवि बडोला ने अपनी कार का सौदा डोभाल चौक पर रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज से 4 लाख रुपए में किया था। लेकिन देवेंद्र शर्मा ने कार खरीदकर 3 लाख पचास हजार रुपए ही दिए। इस बात से नाराज होकर रवि बडोला अपने अन्य दो साथियों को लेकर देवेंद्र के घर के लिए निकला इसी बीच किसी ने देवेंद्र को इनके आने की सूचना दे दी। जिसके बाद भरद्वाज ने भी अपने साथियों को बुला लिया और इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं पुलिस को भी मौके पर भारी विरोध का सामना स्थानीय लोगों की ओर से करना पड़ रहा है, लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया।