उत्तराखंड रुद्रप्रयागMan arrested for selling meat in Kedarnath Dham

केदारनाथ: महादेव के दरबार में महापाप, व्यापार संघ के गेट के पास बिक रहा था मांस...हुआ गिरफ्तार

केदारनाथ धाम की मर्यादा बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त हैं। बीते दिन एक नेपाली मूल के व्यक्ति को मांस बेचते हुए पकड़ा गया।

Kedarnath Dham: Man arrested for selling meat in Kedarnath Dham
Image: Man arrested for selling meat in Kedarnath Dham (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: आखिर केदारनाथ धाम में किसके लिए मांस परोसा जा रहा है, कौन है वो जो खुद को पशुपति नाथ भगवान शिव से भी बड़ा मानने लगा है।

Man arrested for selling meat in Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम में मांस बेचने के अपराध में पुलिस ने रविवार को 28 वर्षीय किरण बहादुर को गिरफ्तार किया है तथा उसकी दुकान को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। सोनप्रयाग कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र असवाल इंस्पेक्टर सोनप्रयाग ने बताया कि सात जून को केदारनाथ धाम क्षेत्र में एक नेपाली मूल के व्यक्ति के पास से एक कट्टे में मांस बरामद हुआ था। इस पर केदारनाथ धाम आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। मंगोली तहसील ऊखीमठ के निवासी विपुल धर्मवाण ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

व्यापार संघ गेट के नजदीक में चला रहा था दुकान

पुलिस ने बताया कि आरोपी केदारनाथ धाम में व्यापार संघ गेट के पास में ही दुकान चला रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा उसपर आईपीसी की धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नेपाली मूल के किरण बहादुर के पास मांस मिलने की शिकायत पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राजपाल सिंह रावत और सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार ने मामले की जांच करने के बाद दुकान सील कर अपने कब्जे में ले लिया है।