उत्तराखंड नैनीतालAanchal Milk Products Gets Expensive In Four Districts

Uttarakhand: आम आदमी की जेब पर बढ़ा भार, इन चार जिलों में आंचल दूध हुआ महंगा

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद, आम आदमी को फिर से महंगाई का झटका लगा है। प्रदेश के इन चार जिलों में आंचल दूध के सामान में वृद्धि की गई है।

Aanchal Milk Products : Aanchal Milk Products Gets Expensive In Four Districts
Image: Aanchal Milk Products Gets Expensive In Four Districts (Source: Social Media)

नैनीताल: उपभोक्ताओं की सबसे अधिक मांग वाले आंचल दूध की दरों में 10 जून से प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि की गई है। इस साल पहले भी दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। उत्तराखडं के ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल इन चार जिलों में आंचल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं, अन्य जिलों में दूध के दाम पूर्व की भांति रहेंगे।

Aanchal Milk Expensive By One To Two Rupees In Four Districts

दूध के दामों में वृद्धि के कारण एक बार फिर से उपभोक्ताओं को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। देखने में आया है कि उत्तराखंड सरकार के अपने ब्रांड आंचल दूध की पूरे प्रदेश में अधिक मांग है। सहकारी समितियों की ओर से लंबे समय से बाजार में तरल पैक्ड दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अमूल के बाद उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने चार जिलों में आंचल दूध की कीमत में एक से दो रुपये की वृद्धि की गई है।

चारों जिलों में इतनी हुई है बढ़ोतरी

ऊधमसिंह नगर जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 57 रुपये से 58 रुपये, स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल की कीमत 29 रुपये की बजाय 30 रुपये, और टौंड मिल्क 400 एमएल की कीमत 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये की गई। नैनीताल जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये, जबकि स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल के दाम 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये, और गाय का दूध 500 एमएल की कीमत 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये की गई। अल्मोड़ा जिले में टौंड मिल्क 400 एमएल में एक रुपये की बढ़ोतरी कर 23 रुपये किया गया। हरिद्वार में डबल टौंड मिल्क 500 एमएल की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी गई है।