रुद्रप्रयाग: वर्ष 2020 में सुशांत बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत की बहन श्वेता सिंह आज भी उनकी मौत के केस की जांच की मांग कर रही हैं और पूरा परिवार इंसाफ के इंतजार में है। कुछ दिन पहले वह केदारनाथ पहुंची ताकि वह उन्हें महसूस कर सके और भोलेनाथ से इन्साफ की गुहार लगाई।
Sweta Singh Visits Kedarnath Dham, Misses Brother Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह अभिनेता के निधन के लगभग चार साल बाद भी उनकी यादों को संजोए हुए हैं। छोटे भाई से जुड़ने की भावना में श्वेता केदारनाथ बाबा के दरबार गईं और उन्होंने उसी अंदाज में पोज दिए, जैसे उनके भाई ने कभी दिए थे। सुशांत अपनी फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान बाबा के दर्शन के लिए दरबार पहुंचे थे और तभी से इस जगह के प्रति उनका एक खास जुड़ाव हो गया था। बीते शनिवार को वे हेलिकॉप्टर से धाम पहुंची और स्वेता सिंह कीर्ति यहाँ पहुंचकर रो पड़ी। उन्होंने मंदिर परिसर के पीछे दिव्य शिला के नीचे ध्यान भी लगाया और धाम में उस साधु के साथ भी फोटो खिंचवाई, जिसके साथ सुशांत राजपूत ने वर्ष 2016 में 'केदारनाथ' फिल्म की शूटिंग के दौरान धाम में फोटो खींचा था।
धाम पहुंचकर किया भाई को याद
स्वेता सिंह ने अपनी केदारनाथ यात्रा के बारे में अपने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ जानकारी साझा करते हुए लिखा कि चार वर्ष पहले 14 जून 2020 को मैंने अपने प्रिय भाई सुशांत को खो दिया था। आज जब केदारनाथ पहुंची तो मुझे यहां हर जगह महसूस हो रहा है कि वो सुशांत के साथ हैं। स्वेता खूब रोई और अपने भाई को याद किया। उन्होंने आगे लिखा - ‘मैं प्रार्थना करने, याद करने और भाई के करीब महसूस करने के लिए केदारनाथ आई थी। जैसे ही मैं केदारनाथ में उतरी, आंसू बहने लगे। मैं कुछ देर तक चलती रही लेकिन अंत में मुझे बैठना पड़ा और अपने चारों ओर उसकी मौजूदगी महसूस करते हुए दिल खोलकर रोना पड़ा। मुझे उसे गले लगाने का मन हुआ। मैंने वहीं बैठकर ध्यान किया जहां उसने किया था और उन पलों में, मुझे लगा कि वह अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे जरिए जीवित हैं। ऐसा लगा मानो वह कभी गया ही न हो।