देहरादून: जिला सैनिक कल्याण विभाग भूतपूर्व सैनिकों और सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, नौ सेना, वायु सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल में भर्ती के लिए फ्री में 56 दी की ट्रेनिंग देने जा रही है, इसके लिए चयन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी।
Free Training To Join Army Will Be Given in Dehradun
प्रदेश के युवा सेना में जाने के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। वे कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा के लिए तैयार होते हैं। इन युवाओं की दृढ़ता और साहस के कारण ही सेना में उनकी एक विशेष पहचान है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, उनका समर्पण और जुनून कभी कम नहीं होता। इसे देखते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण विभाग 56 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण देने जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण 17 जून से प्रारंभ हो रहा है।
ट्रेनिंग के लिए 10 जून से होंगे चयन
प्रशिक्षण का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में होगा। इसके लिए देहरादून जिले के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 10 से 15 जून के बीच जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय, देहरादून में किया जाएगा। अन्य जिलों में चयन प्रक्रिया संबंधित जिलों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करेंगे और 16 जोंनं तक चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून भेजेंगे।
ट्रेनिंग के लिए ये होंगी शर्तें
निशुल्क प्रशिक्षण लेने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं जैसे अभ्यर्थी की आयुसीमा 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए, शैक्षिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक पास और भारतीय मूल के गोरखा के लिए केवल 10वीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी का वजन न्यूनतम 46 किलो और सीना 77 से 82 सेमी. होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को मेडिकल सर्टिफिकेट, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकॉर्ड्स ऑफिस का पार्ट-2 ऑर्डर एवं इंडेमिनिटी बॉन्ड साथ में लाना होगा।